भारतियों में धार्मिक यात्रा के लिए अलग ही उत्सुकता होती है। यहाँ कई ऐसे धार्मिक स्थल हैं जहाँ साल भर लोग दूर-दूर से देवी देवताओं के दर्शन के लिए आते हैं। उस यात्रा में चाहे कितनी भी परेशानियों को झेलना पड़े पर धार्मिक स्थलों के दर्शन कर उनकी सारी परेशानियाँ और चेहरे की थकावट बिल्कुल दूर हो जाती है। चारों दिशाओं, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोग दर्शन करने दूर-दूर से चले आते हैं। शोघी
भारत में ऐसा कोई स्थान नहीं होगा जहाँ कोई मंदिर या भगवान की प्रतिमा नहीं होगी। हर थोड़ी दूर पर आपको भगवान जी विराजमान मिलेंगे। ऐसी ही खास विशेषता के साथ हिमाचल प्रदेश का भी एक छोटा सा उपनगर है शोघी। जहाँ हर कुछ कदम पर आपको देवी देवताओं के दर्शन होंगे। आपको ऐसा लगेगा कि भगवान जी भी आपके साथ आपकी शोघी की मनोरम यात्रा में शामिल हैं। शोघी
इसी विशेषता और अन्य कई विशेषताओं के साथ शोघी वीकेंड्स पर हिमाचल प्रदेश के आकर्षक पर्यटक स्थलों में से एक है। जगह-जगह पर मंदिरों के स्थापित होने से यह जगह एक धार्मिक स्थल होने के लिए भी भक्तों में प्रसिद्ध है। यहाँ का तारा देवी मंदिर पूरे साल भक्तों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। पूरे साल भक्तों का हुजुम इस मंदिर में माता के दर्शन के लिए उमड़ता है। शिमला से लगभग 13 किलोमीटर पहले ही स्थित यह नगर नैशनल हाइवे 22 के 5700 फीट उँचाई पर बसा है। शहर की उथल-पुथल ज़िंदगी और भीड़-भाड़ से दूर जंगलों में पर्वत की चोटी के साथ बसा यह नगर एक सुरम्य दृश्य बनाता है। शोघी
Kaushal यह जगह ताज़े फलों के जूस बनाने के लिए भी प्रसिद्ध है। यहाँ के कारखानों में बने ताज़े जूस की चाहत पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। कई मंदिरों के साथ यह जगह ट्रेकिंग और कैंम्पिंग के लिए भी आदर्श जगह है। कैम्पिंग के साथ-साथ यहाँ पक्षियों की कई सुंदर जातियों को देखने का नज़ारा आपको प्राप्त होगा। फोटोग्राफी के लिए, कैंमेपिंग का मज़ा उठाते हुए पक्षियों के सुंदर नज़ारों का दृश्य आपके लिए सबसे उचित होगा। अगर आप प्रकृति की गोद में कुछ दिनों के लिए समा जाना चाहते हैं और जी भर कर प्रकृति की सुंदरता के मज़े लेना चाहते हैं तो इस जगह को अपने हिमाचल प्रदेश की अगली यात्रा में शामिल करना ना भूलें। ठंड के मौसम में बर्फ से ढका शोघी
यहाँ पहुँचें कैसे? चंडीगढ़ से लगभग 100 किलोमीटर और दिल्ली से लगभग 370 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शोघी, आप अपनी निजी गाड़ी से भी जा सकते हैं। नैशनल हाइवे 22 रास्ते पर ही बसे इस नगर तक की यात्रा आपकी सबसे शानदार यात्रा होगी। दिल्ली और चंडीगढ़ से कई बस सुविधाएं भी यहाँ तक के लिए उपलब्ध है। तो अभी लंबे वीकेंड पर ही निकल पड़िए प्रकृति के इस खूबसूरत नगर में और प्रकृति की शुद्ध हवा में साँस ले समय को थोड़ी देर के लिए रोक लीजिए अपने उस खूबसूरत पल में ही।
0 comments:
Post a Comment