लेह-लद्दाख



लेह भारत के जम्मू कश्मीर राज्य के लद्दाख क्षेत्र के दो जिलों में से एक है। इस क्षेत्र का दूसरा जिला कारगिल जिला है। लेह जिला 45,100 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। लेह के पश्चिम में कश्मीर, उत्तर और पूर्वी हिस्से में चीन और दक्षिण पूर्वी हिस्से में लाहुल स्पीति स्थित हैं। यह जम्मू कश्मीर राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर से 434 कि.मी की दूरी पर है। यह पर्वतीय शहर हिमालय के जांस्कर, लद्दाख और काराकोरम पर्वतमालाओं से समानांतर घिरा हुआ है। इन पर्वतमालाओं के बीच शयोक, सिंधु और जांस्कर नदियां बहती हैं।

-
लेह कैसे पहुंचेंHow to Reach Leh

लेह का नज़दीकी हवाई-अड्डा लेह कुशोक बकुला रिम्पोची हवाई अड्डा है। लेह से नज़दीकी रेलवे स्टेशन जम्मू तवी है। एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन से लेह तक बस या जीप द्वारा पहुंचा जा सकता है।
लेह थिक्सी गोम्पा, लेह लेह नगर, पूर्वी जम्मू-कश्मीर राज्य के उत्तरी भारत में स्थित है। यह नगर 3,520 मीटर की ऊँचाई तक उठे अत्तुंग पर्वतीय क्षेत्र पर स्थित है, जिसे 'दुनिया की छत' कहा जाता है। इसके चारों ओर इससे अधिक ऊँचे पर्वतों का घेरा है। लेह स्थायी आबादी वाले दुनिया के सबसे ऊँचे नगरों में से एक है। उद्योग और व्यापार यहाँ की अर्थव्यवस्था मुख्यतः व्यापार पर निर्भर है, लेकिन यहाँ फलों की खेती और कृषि कार्य भी महत्त्वपूर्ण है। यातायात और परिवहन एशिया से आने वाले कारवां के पड़ाव के रूप में निर्मित लेह तक सिर्फ़ एक मुख्य राजमार्ग ट्रीटी रोड़ से पहुँचा जा सकता है, जो इसे पश्चिम में श्रीनगर और दक्षिण-पूर्व में तिब्बत के डेमचोक (पा-ली-चिया-स्सु) को जोड़ता है। वायुमार्ग शान्ति स्तूप, लेह यहाँ लेह कुशोक बुकला रिम्पोचे हवाई अड्डा स्थित है। इंडियन एयरलाइन्स और जेट एयरवेज की दिल्ली से लेह तक सीधी और नियमित उड़ानें हैं। रेलमार्ग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शालीमार और झेलम एक्सप्रेस द्वारा आप लेह जा सकते हैं। पुरानी दिल्ली से जम्मू तवी और संपर्क क्रान्ति के अलावा हज़रत निज़ामुद्दीन से राजधानी एक्सप्रेस से जम्मू पहुँचा जा सकता है। जम्मू से बस या टैक्सी के माध्यम से लेह जाया जा सकता है। सड़क मार्ग दिल्ली से जम्मू कश्मीर रोड़वेज की बसें चलती हैं। श्रीनगर या जम्मू तक इन बसों के माध्यम से पहुँचा जा सकता है। आगे जाने के लिए टैक्सी की सेवाएँ ली जा सकती हैं। लेह-श्रीनगर मार्ग जून से अक्टूबर तक खुला रहता है जबकि लेह-मनाली मार्ग जुलाई से सितंबर तक खुलता है। पर्यटन लेह महल नगर के निकट ही लद्दाखी राजाओं का पुराना महल और संकर मठ स्थित है। सिंधु नदी के किनारे और 11000 फीट की ऊंचाई पर बसा लेह पर्यटकों को ज़मीं पर स्वर्ग का आभास कराता है। धरती पर रहकर स्वर्ग के दर्शन करने हों तो लेह से बेहतर जगह शायद ही दूसरी हो सकती है। हिमालय की हसीन वादियों में बसे लेह के आकर्षण में हज़ारों पर्यटक खीचे चले आते हैं। सुंदरता से परिपूर्ण लेह में रूईनुमा बादल इतने नज़दीक होते हैं कि लगता है जैसे हाथ बढाकर उनका स्पर्श किया जा सकता है। गगन चुंबी पर्वतों पर ट्रैकिंग का यहाँ अपना ही मज़ा है। लेह में पर्वत और नदियों के अलावा भी कई ऐतिहासिक इमारतें मौजूद हैं। यहाँ बड़ी संख्या में ख़ूबसूरत बौद्ध मठ हैं जिनमें बहुत से बौद्ध भिक्षु रहतें हैं। जीप सफारी अनछुए स्थानों तक पहुँचने का बेहतरीन ज़रिया जीप सफारी है। जीप मज़बूत वाहन होने के नाते दुष्कर स्थान तक आसानी से पहुंच सकती है। इसमें थार के मरुस्थल को पार कर सकते हैं और हिमालय पर जीप सफारी में मनाली से लेह तक का सफर तय किया जा सकता है। जीप सफारी के कुछ प्रमुख रुट हैं। लेह और लद्दाख, कुमाऊँ और गढ़वाल तथा राजस्थान। ख़रीददारी लेह में लद्दाखी संस्कृति और परंपरा से जुड़ी कई चीज़ें ख़रीदी जा सकती हैं। लेह में मिलने वाले सामानों में पशमीना शॉल सबसे अधिक लोकप्रिय है। यह शॉल बेहद गर्म और नर्म होती है। इसके अलावा लेह से तिब्बती कारीगरी के ग़लीचे भी ख़रीदे जा सकते हैं। लेह से लकड़ी के सामान के साथ अन्य बहुत सी वस्‍तुएँ भी ख़रीदी जा सकती हैं।


Advertisement

1 comments:

Anonymous said... December 3, 2022 at 12:23 AM

Regular bank transfers are additionally an option but could take several of} business days to course of funds. Visit GamingLyfe.com for all your latest gaming information, critiques, Esports highlights, stay streaming information, Cosplay, and GLYFE Merchandise. Enjoy your winnings without regard to the quantity, and they are all the time available for payment. People who've a playing drawback may see on-line playing as much less of a giant deal as a result of|as a outcome of} they can hide behind a 우리카지노 display and keep at residence. Since you don’t have to go anyplace have the ability to} have access to on-line playing actually at your fingertips, it's that a lot harder to give up. There’s not a lot stopping you from playing at work, college, or on the bus journey residence.

 
Top